गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरसिंग रायडीह स्थित श्री लंगटा बाबा स्टील्स प्रा. लिमिटेड के डायरेक्टर मोहन प्रसाद साव ने तीन लोगों के विरुद्ध 27 लाख रुपए हड़पने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकि में छड़ फैक्ट्री मालिक ने कानपुर के दंपत्ति पर लाखों रुपए ठगने का आरोप लगाया है.
गिरिडीह: मुफस्सिल थाना में 24 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, ठगी और जमीन विवाद से जुड़ा है मामला - मुफस्सिल थाना में कानपुर के दंपत्ति पर पैसा हड़पने का आरोप दर्ज
गिरिडीह में छड़ फैक्ट्री के मालिक ने ठगी का शिकार होने पर मुफस्सिल थाना में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी है. थाना क्षेत्र के हरसिंग रायडीह स्थित श्री लंगटा बाबा स्टील्स प्रा. लिमिटेड के मालिक मोहन प्रसाद साव ने इसे लेकर मुफस्सिल थाना में कानपुर के एक दंपत्ति सहित तीन लोगों पर 27 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है. वहीं, एक और मामले में मुफस्सिल थाना में 21 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई है.
रविवार देर शाम को दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि यूपी के कानपुर जिले के किदवई नगर निवासी सौरभ सिंघल के माध्यम से 4 जुलाई 2020 को कानपुर के खालासी रोड ग्वाल टोली के आलोक कनोडिया और उनकी पत्नी डॉ तंरग कनोडिया ने लाखों रुपए की छड़ खरीदी थी. कानपुर के लाजपत नगर में अपने फर्म मेसर्स श्री मुकुंद सेल्स के नाम से दो इन्वाइस के जरिए कुल 65,180 मैट्रिक टन छड़ लिया था. माल का कुल मूल्य 26 लाख 72 हजार 398 रुपए है. प्राथमिकी में कहा गया है कि माल पहुंचाने के बाद रुपए का भुगतान करना तय हुआ था, लेकिन भुगतान नहीं किया गया. 23 जुलाई को मुकुंद सेल्स की ओर से फर्म का चार चेक तरंग कनोडिया के हस्ताक्षर से दिया गया, लेकिन यह चेक बाउंस कर गया. प्राथमिकी में कहा गया है कि जब माल वापस करने के लिए कहा गया तो आलोक कनोडिया और तरंग कनोडिया ने कहा कि वे माल बेच चुके हैं, लेकिन अभी रुपए नहीं दे पाएंगे. प्राथमिकी में तरंग कनोडिया, आलोक कनोडिया और सौरभ सिंघल पर षड्यंत्र कर 27 लाख रुपए कंपनी का हड़पने का आरोप लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें-26 किलो अफीम के साथ 4 गिरफ्तार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तस्कर नेटवर्क का किया पर्दाफाश
21 लोगों के विरूद्ध घर जलाने की प्राथमिकी
इधर, रविवार को मुफस्सिल थाना में एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर की मसोमात भगीया के लिखित शिकायत पर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में प्रयाग मंडल, सुखदेव मंडल, टुपालाल मंडल, प्रसादी मंडल, मेघलाल मंडल, नारायण मंडल, सुनीता देवी, चेतलाल मंडल, वकील मंडल, गणेश मंडल, संजय मंडल, रंजीत मंडल, संजीत मंडल, जय कुमार मंडल, हीरो मोती देवी, चंपा देवी, सोनिया देवी, शांति देवी, दुलार मंडल, लालजीत मंडल और गायत्री देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. सभी आरोपी मसोमात भगीया का गोतिया है और इनमें जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.