झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: PNB से 3 लाख की अवैध निकासी, बैंक प्रबंधक ने दर्ज कराई FIR - गिरिडीह में पंजाब नेशनल बैंक से अवैध निकासी

गिरिडीह में पंजाब नेशनल बैंक से 3 लाख की अवैध निकासी मामले को लेकर बैंक प्रबंधक ने मुकदमा दर्ज कराया है. बैंक प्रबंधक की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

illegal withdrawal from pnb bank in giridih
खाते से अवैध निकासी

By

Published : Oct 8, 2020, 8:37 AM IST

गिरिडीहः पंजाब नेशनल बैंक शाखा गिरिडीह के शाखा प्रबंधक सरोज कुमार ने अवैध निकासी किए जाने को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में प्रमोद कुमार नाम के एक कर्मी और पिंटू कुमार नामक ग्राहक को अभियुक्त बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें-दलबदल मामला: बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने विधानसभा अध्यक्ष को भेजा अपना पक्ष

3 लाख की अवैध निकासी

पिछले दिनों 3 लाख की अवैध निकासी हुई थी. यह मामला सामने आने के बाद विभागीय जांच हुई. जांच में निकासी का मामला सही पाया गया. हालांकि, ग्राहक से संपर्क किया गया तो उसने निकाली गई रकम को वापस कर दिया. ग्राहक का कहना था कि उसने भूलवश निकासी की थी. इस बीच बैंक के वरीय पदाधिकारियों ने इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. ऐसे में बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई. अब पुलिस यह पता लगा रही है कि ग्राहक ने गलती से रकम की निकासी की थी या बैंक कर्मी की मिलीभगत से रकम निकाली गई थी. नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इसकी पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details