गिरिडीह: अश्लील फोटो और वीडियो के साथ मोबाइल नंबर और नाम जोड़कर सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने का एक मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी जिले के धनवार थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने दर्ज कराई है. एफआईआर ने 10 को नामजद किया गया है. साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धनवार थाना क्षेत्र के मामाअहरी के मंसुर अंसारी, जिबरैल अंसारी, अमानत अंसारी, फारूक अंसारी, तैरूयब अंसारी, अख्तीर अंसारी, सद्दाम अंसारी, पचंबा थाना क्षेत्र के सिकदारडीह के फलाउद्दीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
व्हाट्सएप पर ग्रुप बना कर किया परेशान
प्राथमिकी में भुक्तभोगी ने कहा है कि पिछले कुछ महीने से फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो और फोटो के साथ मेरा नाम व पता जोड़कर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. कई तरह का अश्लील वीडियो एक ग्रुप बनाकर भेजा जा रहा है, जिसने यह ग्रुप बनाया है उसका नाम रिवान है, जो दिल्ली के सराय काले खां में रहता था. वह उसकी बहन के साथ रिलेशन में रहा और उसके बाद विदेश चला गया और वहां से लगातार फोन पर परेशान कर रहा था. इसके साथ ही धमकी दे रहा था कि वह जो चाहता है वह काम करें. जब मना किया तो रिवान ग्रुप बनाकर मेरे गांव के कई लोग और रिश्तेदार को उसमें जोड़ कर वीडियो डाल दिया.
गिरिडीह: व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लड़की को कर रहा था परेशान, 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज - giridih crime news
10 लोगों के विरुद्ध गिरिडीह साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. मामला सोशल मीडिया में अश्लील मैसेज भेजकर बदनाम करने का है. वहीं अभियुक्तों में एक दिल्ली का रहने वाला पाया गया है. इस मामले पर साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद ने कहा कि अभी जांच की का रही है और आगे कार्रवाई की जाएगी.
![गिरिडीह: व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लड़की को कर रहा था परेशान, 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज giridih news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-09:01:13:1594049473-jh-gir-03-badnam-dry-jh10006-06072020204836-0607f-1594048716-232.jpg)
इसे भी पढ़ें-हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने राज्य सरकार और JSSC से मांगा जवाब
साइबर थाना प्रभारी ने कहा हो रही जांच
वह वीडियो जब धनवार के किसी ग्रुप में आया तो यहां के कुछ लोगों ने वीडियो के साथ उसका नाम और पता आदि की जानकारी के साथ वह कई ग्रुप में भेज दिया और उसे बदनाम किया. इससे वह और उसका परिवार काफी परेशान है. रिवान उसकी बहन को ब्लैकमेल कर रहा है. इतना ही नहीं रिवान ने फेसबुक आईडी बनाकर उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर डाल दिया है, जिससे लगातार फोन आ रहा है. मामले पर साइबर थाना प्रभारी सहदेव प्रसाद ने कहा कि अभी जांच की का रही है.