गिरिडीह: नौकरी के नाम पर 40 लाख की ठगी के मामले में एक नयी प्राथमिकी दर्ज की गई है. ठगी मामले में डीईओ कार्यालय की भूमिका पर सवाल उठने और जांच के घेरे में आने के बाद डीईओ पुष्पा कुजूर की ओर से नगर थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. हालांकि इस प्राथमिकी को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है.
नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने डीईओ की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में स्किल इंडिया नेशनल बोर्ड अफ स्कॉलरशिप एंड स्किल डवलपमेंट (एनबीएसएसडी) के निदेशक, उप निदेशक और अन्य लोगों पर गलत ढंग से नियुक्ति पत्र निर्गत करने और स्किल डवलपमेंट साइट का गलत उपयेग कर पत्राचार कर दिग्भ्रमित कर ठगी करने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि इस ठगी के मामले को लेकर छह दिनों पूर्व ही मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और कांड का मुख्य आरोपी भी जेल जा चुका है.