झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में नौकरी के नाम पर ठगी, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

गिरिडीह में शिक्षा विभाग में प्रशिक्षक के पद पर नियुक्ति को लेकर 60 लोगों से हुई ठगी के मामले में अब गिरिडीह के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने एफआईआर दर्ज करवाई है. यह मामला नगर थाना में दर्ज किया गया है.

FIR lodged in Giridih for cheating in name of job
जिला शिक्षा पदाधिकारी, गिरिडीह

By

Published : Aug 20, 2020, 2:32 AM IST

गिरिडीह: नौकरी के नाम पर 40 लाख की ठगी के मामले में एक नयी प्राथमिकी दर्ज की गई है. ठगी मामले में डीईओ कार्यालय की भूमिका पर सवाल उठने और जांच के घेरे में आने के बाद डीईओ पुष्पा कुजूर की ओर से नगर थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. हालांकि इस प्राथमिकी को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा है.

नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने डीईओ की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में स्किल इंडिया नेशनल बोर्ड अफ स्कॉलरशिप एंड स्किल डवलपमेंट (एनबीएसएसडी) के निदेशक, उप निदेशक और अन्य लोगों पर गलत ढंग से नियुक्ति पत्र निर्गत करने और स्किल डवलपमेंट साइट का गलत उपयेग कर पत्राचार कर दिग्भ्रमित कर ठगी करने का आरोप लगाया गया है. बता दें कि इस ठगी के मामले को लेकर छह दिनों पूर्व ही मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और कांड का मुख्य आरोपी भी जेल जा चुका है.

इसे भी पढ़ें- विकास का ढिंढोरा पीट रहे हैं नीतीश कुमार, 15 साल में नहीं हुआ कोई काम- यशवंत सिन्हा

साइबर अपराधियों ने ठगा

वहीं अभी भी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के एक कर्मी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर जिले में साइबर ठगी का भी एक मामला भी प्रकाश में आया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टुंडी रोड निवासी राहुल कुमार के खाते से 62 हजार 760 रुपए अज्ञात साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए. इस संबंध में राहुल ने साइबर थाना में लिखित शिकायत किया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details