झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: गद्दी मोहल्ले में युवकों ने लगाई ऑटो में आग, शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज

गिरिडीह के नगर थाना इलाके के गद्दी मुहल्ला में एक ऑटो में कुछ युवकों ने आग लगा दी. इस घटना को लेकर ऑटो मालिक ने 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. बाद में पीड़ित से मारपीट भी की गई. इस मामले में आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

FIR in setting fire case in giridih
नगर थाना

By

Published : Sep 8, 2020, 6:26 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 12:00 PM IST

गिरिडीह: जिले के नगर थाना क्षेत्र के गद्दी मुहल्ला में एक ऑटो में आग लगा दी गई. इस संबंध में ऑटो मालिक मो. अफसर की शिकायत पर नगर थाने में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

आरोपी घटनास्थल से भागे

ऑटो मालिक मो. अफसर ने पुलिस को बताया कि 7 सितंबर की रात अचानक उनके ऑटो से धुआं उठने लगा. नजदीक गए तो ऑटो जलता दिखा. इसके बाद शोर मचाया तो मोहल्ले के दूसरे लोग भी जुट गए. इस दौरान देखा कि कुरैशी मुहल्ला के गुजर, युसूफ, हुसैन और मो. साकिब ऑटो के पास से भाग रहे हैं. खदेड़कर मो. युसूफ को पकड़ लिया, जबकि अन्य तीन भागने में सफल रहे. युसूफ ने पूछताछ में बताया कि ऑटो उन्होंने जला दिया. घटना की वजह उन्होंने नहीं बताई है.

ये भी पढ़ें-जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा- दिल्ली से लेकर झारखंड तक पार्टी में भरे पड़े हैं झूठे नेता

मारपीट की भी शिकायत

ऑटो जलाने के एक आरोपी कुरैशी मोहल्ला के मो. युसूफ के बयान पर छह नामजद और दो अज्ञात अभियुक्तों पर मारपीट की भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. सदर अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में मो युसूफ ने कहा है कि वह झंडा मैदान से अपने घर कुरैशी मुहल्ला जा रहा था. इसी दौरान कुरैशी मुहल्ला के डबला कुरैशी और कलीम कुरैशी आए और उसे जबरन बाइक पर बैठा कर कुरैशी मुहल्ला ले गए और वहां पर डबला कुरैशी, अफताब कुरैशी, रॉकी कुरैशी, सरबर कुरैशी, रॉकी का भाई, कलीम कुरैशी व दो अन्य अज्ञात ने उसे मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया.

Last Updated : Sep 8, 2020, 12:00 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details