डुमरी/गिरिडीह: गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित छह लोगों पर मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप पर सीपी चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. निमियाघाट थाना प्रभारी विजय केरकेटा ने इसकी पुष्टि की है.
क्या है पूरा मामला
निमियाघाट थाना इलाके में एक व्यक्ति पतिलाल महतो ने थाना में लिखित आवेदन देकर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित छह लोगों पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था. इस बारे में थाना में दिए गए लिखित शिकायत में पतिलाल महतो ने बताया कि रविवार की शाम करीब पांच बजे वो अपने घर से ईसरी बाजार जा रहा था. इसी दौरान ग्लागी मोड़ पर बीच सड़क पर झाड़ी लगाकर और मोटरसाइकिल खड़ा कर सड़क बंद किया हुआ था.
सीपी चौधरी के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के खिलाफ सोमवार को निमियाघाट थाना में लोगों ने प्रदर्शन भी किया. मामले की जानकारी होने पर डुमरी के जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो भी पहुंचे और थाना प्रभारी को कार्रवाई करने को कहा. विधायक ने सांसद के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आम जनता पर हाथ छोड़ना सांसद के लिए शोभनीय नहीं है.