झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: MP चंद्रप्रकाश चौधरी पर मारपीट के आरोप पर थाने में FIR दर्ज

गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के खिलाफ मारपीट के आरोप में FIR दर्ज किया गया. इस को लेकर सोमवार को निमियाघाट थाना में लोगों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई करने कि मांग की. वहीं, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराने वाले शख्स पर भी महिला से छेड़खानी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jun 3, 2019, 10:46 PM IST

डुमरी/गिरिडीह: गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित छह लोगों पर मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप पर सीपी चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. निमियाघाट थाना प्रभारी विजय केरकेटा ने इसकी पुष्टि की है.

क्या है पूरा मामला
निमियाघाट थाना इलाके में एक व्यक्ति पतिलाल महतो ने थाना में लिखित आवेदन देकर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित छह लोगों पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था. इस बारे में थाना में दिए गए लिखित शिकायत में पतिलाल महतो ने बताया कि रविवार की शाम करीब पांच बजे वो अपने घर से ईसरी बाजार जा रहा था. इसी दौरान ग्लागी मोड़ पर बीच सड़क पर झाड़ी लगाकर और मोटरसाइकिल खड़ा कर सड़क बंद किया हुआ था.

देखें पूरा वीडियो

सीपी चौधरी के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के खिलाफ सोमवार को निमियाघाट थाना में लोगों ने प्रदर्शन भी किया. मामले की जानकारी होने पर डुमरी के जेएमएम विधायक जगरनाथ महतो भी पहुंचे और थाना प्रभारी को कार्रवाई करने को कहा. विधायक ने सांसद के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आम जनता पर हाथ छोड़ना सांसद के लिए शोभनीय नहीं है.

सांसद पर आरोप लगानेवाले युवक पर छेड़खानी की प्राथमिकी
वहीं, इस मामले को लेकर सोमवार की शाम को नया मोड़ उस वक्त आ गया जब सांसद पर मारपीट का आरोप लगाने वाले व्यक्ति पतिलाल महतो के खिलाफ निमियाघाट थाना में एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा कि रविवार की शाम गलागी निवासी पतिलाल महतो ने गलागी मोड़ के समीप शंकरडीह के लिए जानेवाले 440 वोल्ट बिजली का तार खोल दिया और छेड़खानी कर जान से मारने की धमकी दी.

इसी दौरान वहां से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का काफिला गुजर रहा था. सांसद रूक कर मामले की जानकारी लेने लगे तो पतिलाल महतो उनसें भी उलझ गया. इस घटना के करीब एक घंटा बाद पतिलाल महतो, उसकी पत्नी, उसके पिता सुखदेव महतो, प्रकाश महतो, बुधन तूरी, लीलू महतो आदि लाठी-डंडे के साथ हमारे घर पहुंचे और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी.

महिला ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपनी सुरक्षा की मांग की है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी विजय केरकेटा ने बताया कि आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details