झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: बिना मास्क पहने लोगों से वसूला गया जुर्माना, जेएमएम नेता ने भी भरा फाइन - गिरिडीह में जिला प्रशासन ने अभियान चलाया

झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. गिरिडीह में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. मंगलवार को प्रशिक्षु आईएएस सिद्दीकी रियाज अहमद के नेतृत्व मास्क पहने बगैर घर से निकल रहे लोगों पर जुर्माना लगाया गया.

Fine collected from people without wearing mask in giridih
बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई

By

Published : Aug 11, 2020, 9:47 PM IST

गिरिडीह: जिले में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. इसे लेकर शहर में अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को प्रशिक्षु आईएएस सिद्दीकी रियाज अहमद के नेतृत्व में मास्क पहने बगैर घर से निकल रहे लोगों पर जुर्माना लगाया गया. इस दौरान अपने चार पहिया वाहन पर बगैर मास्क पहने घूम रहे जेएमएम के एक नेता से भी जुर्माना वसूला गया.

देखें पूरी खबर

प्रशिक्षु आईएएस ने बिना मास्क पहने दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला. उन्होंने एक गैराज में काम कर रहे मिस्त्री को फटकार लगाते हुए गैराज के मालिक को दो दिनों तक दुकान बंद रखने को कहा है. प्रशिक्षु आईएएस ने कहा कि जागरूकता चलाने के बाद भी कई लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, ऐसे में अभियान चलाकर बगैर मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. सिद्दीकी रियाज अहमद ने कहा कि इस तरह का अभियान लगातार चलेगा. अभियान के दौरान प्रशिक्षु आईएएस अलकापुरी के पास स्थित बाइक के शोरूम भी पहुंचे, जहां कर्मी बगैर मास्क के मिले, जिनसे जुर्माना वसूला गया.

इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह: CHC को बनाया गया आइसोलेशन वार्ड, डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने लिया जाएजा

वहीं, गिरिडीह कॉलेज के पास यातायात थाना प्रभारी रतन सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details