गिरिडीह: जिले में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है. इसे लेकर शहर में अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को प्रशिक्षु आईएएस सिद्दीकी रियाज अहमद के नेतृत्व में मास्क पहने बगैर घर से निकल रहे लोगों पर जुर्माना लगाया गया. इस दौरान अपने चार पहिया वाहन पर बगैर मास्क पहने घूम रहे जेएमएम के एक नेता से भी जुर्माना वसूला गया.
प्रशिक्षु आईएएस ने बिना मास्क पहने दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला. उन्होंने एक गैराज में काम कर रहे मिस्त्री को फटकार लगाते हुए गैराज के मालिक को दो दिनों तक दुकान बंद रखने को कहा है. प्रशिक्षु आईएएस ने कहा कि जागरूकता चलाने के बाद भी कई लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, ऐसे में अभियान चलाकर बगैर मास्क पहने लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है. सिद्दीकी रियाज अहमद ने कहा कि इस तरह का अभियान लगातार चलेगा. अभियान के दौरान प्रशिक्षु आईएएस अलकापुरी के पास स्थित बाइक के शोरूम भी पहुंचे, जहां कर्मी बगैर मास्क के मिले, जिनसे जुर्माना वसूला गया.