गिरिडीह: जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के रोड घंघरी में स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार को फिर से मारपीट हुई. टोल टैक्स को लेकर चार पहिया वाहन पर सवार लोगों और टोलकर्मियों के बीच जमकर बवाल हुआ. मारपीट की इस घटना में दोनों ओर से लगभग 10 से अधिक लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चलकरी गांव के कुछ युवक चार पहिया वाहन से धनबाद से बगोदर की ओर आ रहे थे. इसी बीच टोल प्लाजा पहुंचने पर टोलकर्मियों ने जब उससे टोल टैक्स मांगा तब लोकल का हवाला देकर उसने टोल टैक्स नहीं दिया. इसी बात को लेकर दोनों तरफ से तू-तू-मैं-मैं हुआ और फिर मारपीट हो गई. चार पहिया वाहन में सवार घायल शैलेंद्र कुमार ने घटना के बाद बगोदर थाना पहुंचकर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के पास मामले में मौखिक रूप से शिकायत की.