गिरिडीहः जिले के पचंबा थाना इलाके के नरेंद्रपुर के पास चोरी का कोयला से लदे बैलगाड़ियों को रोकने के सवाल पर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान एक दूसरे पर पथराव भी किया गया. इस घटना में आधा दर्जन लोग चोटिल हुए हैं.
गिरिडीह में चोरी के कोयले को लेकर मारपीट, पुलिस कर रही है पड़ताल - गिरिडीह में कोयल चोरी मामले में पुलिस कर रही जांच
लॉकडाउन के दौरान भी कोयला का अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. गिरिडीह में इसी कोयला तस्करी तस्करी के कारण मारपीट हो गयी. इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने कोयला लदी बैलगाड़ियों को जब्त किया गया है.
इधर क्षेत्र से कोयला लदी बैलगाड़ियों के गुजरने की सूचना पर पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह भी दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस को आता देख मारपीट करनेवाले लोग बैलगाड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए. यहां बता दे कि ओपनकास्ट माइंस के पीछे अवैध कोयला खदान का संचालन होता है. यहां पर कई लोग इस काम में लगे रहते हैं. यहीं से बैलगाड़ियों पर कोयला लादकर भेजा जाता है.
इस मामले पर पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि कोयला तस्करी या खनन की सूचना पर लगातार कार्रवाई हो रही है. लॉकडाउन की ड्यूटी के अलावा इस ओर भी नजर रखा जा रहा है. सोमवार की सुबह भी इलाके में अभियान चल रहा था. इस दौरान पता चला कि मारपीट हुई है. इस मामले पर कार्रवाई की जा रही है.