झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, 7 घायल, पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप - गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट

गिरिडीह में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच मारपीट हुई. जिसमें 7 लोग घायल हो गए. वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगा है.

land dispute
जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष

By

Published : Jul 2, 2020, 1:38 PM IST

गिरिडीह: गावां थाना इलाके के महेशपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट की इस घटना में पांच लोग घायल है. घायलों में एक पक्ष कारू साव के सिर पर चोट लगी है. इसके अलावा इसी पक्ष के धीरज और 6 साल की बच्ची को भी चोटें आई हैं. वहीं दूसरे पक्ष की सविता देवी, मुनिया देवी, सुनील यादव और महेश यादव घायल हैं. दोनों पक्ष एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं.

जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष
इस मामले में एक पक्ष का आरोप है कि जब वे लोग जमीन विवाद की शिकायत लेकर थाना पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मामले को खुद ही सुलझाने की बात कही. इधर मारपीट की इस घटना के बाद स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि पुलिस यदि इस मामले को गंभीरता से लेती तो शायद इस तरह की घटना नहीं घटती.पढ़ें:जमशेदपुर: 15 लाख की नशीली दवाओं के साथ 4 गिरफ्तार, ड्रग विभाग ने की कार्रवाई

इस मामले में गावां थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा ने कहा कि पूर्व में मामला आया था तो इसमें कार्रवाई की गयी थी. बाकी किसी तरह की बात नहीं कही गयी है. लापरवाही का आरोप पूरी तरह से गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details