गिरिडीह: जिला के बगोदर थाना क्षेत्र के देवराडीह पंचायत अंतर्गत करंबा गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई (Fight between two parties in Giridih Bagodar). एक-दूसरे पर लाठी, डंडा और तलवार से हमला किया गया. जिसमें दोनों पक्षों में दस से अधिक व्यक्ति घायल हो गए. घटना के बाद गांव में में तनाव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए गांव में पूरी रात पुलिस का पहरा रहा.
बगोदर का करंबा गांव बना रणक्षेत्र! दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 10 से अधिक घायल
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई (Fight between two parties in Giridih Bagodar). दोनों पक्षों की तरफ से लाठी, डंडे के साथ तलवार भी चले. जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई और पुलिस पूरी रात पहरा देती रही.
ये भी पढ़ें:रामगढ़ के कुजू रेलवे साइडिंग पर बवाल, कोयला लदे रैक को खाली कराने को लेकर मारपीट
घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है. मारपीट के दौरान घर पर भी हमला किया गया, जिससे घर में रखे सामग्री के साथ तीन बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घायलों का इलाज धनबाद में चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर यह घटना हुई है. हालांकि, एक जनवरी को हुए विवाद रास्ते में आने-जाने के दौरान एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष को गाली-गलौज देने से शुरू हुआ, जो मारपीट में बदल गया.
घटना के बाद डीएसपी नौशाद आलम, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे. शांति व्यवस्था को लेकर बगोदर, सरिया और निमियाघाट पुलिस के जवान गांव में पूरी रात तैनात रहे. इस घटना में एक पक्ष के जिबाधन साव, सुरेश साव, संतोष साव, जागेश्वर साव, छोटी साव, महेश साव, केवली देवी, गुड़िया देवी, रंजीत साव, अजीत साव, चंदन साव, रिंकू देवी आदि को चोट लगी है. इसमें गंभीर रूप से घायल जागेश्वर साव और जिबाधन साव का इलाज धनबाद में चल रहा है. जबकि दूसरे पक्ष के जीतू महतो, शुकर महतो, पूरन महतो, आशीष कुमार, मदन महतो, विश्वनाथ महतो, किशोर महतो आदि को चोट लगी है. इसमें भी गंभीर रूप से घायल पूरन महतो, आशीष कुमार और जीतू का इलाज धनबाद में चल रहा है.