गांडेय, गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना अंतर्गत लुप्पी पंचायत में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिजन अंधविश्वास में आ गए और दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई. हालांकि प्रशासन की ततपरता से मामले को सुलझा लिया गया और दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता करा दिया गया. इस दौरान मृतक बालक के परिजनों द्वारा गांव के ही एक दंपती को बंधक बनाकर पिटाई की सूचना भी मिल रही है. बताया जाता है कि लुप्पी पंचायत के एक गांव में एक दस वर्षीय बालक की मौत तीन दिन पूर्व जहरीले सांप के काटने से हो गई थी. घटना के बाद परिजन अपने ही पड़ोस से एक दंपती पर तंत्र मंत्र कर बेटे की जान लेने का आरोप लगाकर मारपीट पर उतारू हो गए.
गिरिडीह: सर्पदंश से बच्चे की हुई थी मौत, घटना को लेकर भिड़े दो पक्ष - fight between two parties in Giridih
गिरिडीह जिले में लुप्पी पंचायत में सर्पदंश से एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई. प्रशासन की ततपरता से मामले को सुलझा लिया गया और दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता करा दिया गया.
ये भी पढ़ें: अनलॉक में लेवी की रकम को लेकर नक्सली संगठन में फूट, अलग-अलग गुटों में बंटे
मृतक बालक के परिजनों द्वारा महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए उन्हें बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के परिजन बच्चे को जिंदा करने की बात पर अड़े हुए थे. इस दौरान बच्चे को जिंदा करने के अंधविश्वास में परिजन बंधक बनाई गई महिला के साथ ओझागुनी तक पहुंच गए थे.
घटना की सूचना जब बेंगाबाद पुलिस को हुई तो थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव को समझा बुझाकर शांत किया. प्रशासन द्वारा काफी समझाए जाने के बाद मामला शांत हुआ और सभी को थाने बुलाया गया. थाना पहुंचने के बाद बेंगाबाद पुलिस प्रशासन और स्थानीय पंचायत के प्रबुद्ध लोगों द्वारा प्रयास करते हुए दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने में सफलता मिलने की खबर है. इस दौरान गणमान्य लोगों द्वारा मृतक बालक के परिजनों को भी समझाया गया और अंधविश्वास में नहीं पड़ने की सलाह दी गई. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा कि मृतक बालक के परिजन अंधविश्वास में पड़कर दिग्भ्रमित हो गए थे. समझा बुझाकर मामला सुलझा लिया गया है.