झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में जमीन विवाद में भीड़े कई गांव के लोग, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत - गिरिडीह में दो पक्षों के बीच मारपीट

गिरिडीह के धनवार थाना इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस मारपीट में दर्जनों लोग घायल हो गए. बाद में मामले को पुलिस ने शांत करवाया.

गिरिडीह में मारपीट, fight in giridih
धनवार थाना

By

Published : Jun 4, 2020, 12:10 AM IST

गिरिडीहः जिले के धनवार थाना इलाके के दाऊदनगर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और किसी तरह मामले को शांत करवाया.

और पढ़ें- दुमका में पानी के लिए हाहाकार, जिले में लगभग 6,000 चापाकल है खराब

जानकारी के अनुसार, 17 एकड़ जमीन को लेकर कई गांव के लोगों के बीच पहले से विवाद चलता आ रहा है. इसी जमीन को लेकर बुधवार को मारुडीह, बाल्किडीह, दाउदनगर और झुमरी गांव के कई दर्जन लोग आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया. पत्थरबाजी में कई लोगों को चोट लगी. मामले की सूचना पर सीओ शशिकांत शिंकर, इंस्पेक्टर विनय कुमार राम, थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह समेत कई अधिकारी पहुंचे. पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ा गया. बाद में सभी पक्षों को जमीन का कागजात लेकर अंचल कार्यालय आने को कहा गया. फिलहाल, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद इलाके में शांति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details