गिरिडीह: जिले के नगर निगम अंतर्गत वार्डों की सफाई का कार्य देख रही आकांक्षा के कर्मियों का विवाद लगातार गहराता जा रहा है. गुरुवार को एजेंसी के कार्यालय परिसर में बैठक के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के बाद काफी हो हल्ला हुआ है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले पर एक पक्ष की तरफ से सफाईकर्मियों और मजदूरों ने एजेंसी के नए सुपरवाइजर पर मारपीट का आरोप लगाया है.
इन कर्मियों का कहना है कि जितेंद्र नामक सुपरवाइजर की ओर से उन लोगों के साथ गाली गलौज की जाती है. गुरुवार को दो मजदूर राजू दास और आजाद के साथ मारपीट भी की गई. कर्मियों ने बताया कि 10 दिनों पूर्व भी इसी तरह की हरकत की गई थी. उस मामले को लेकर ही बैठक थी. इस क्रम में ही जितेंद्र की ओर से राजू दास के साथ मारपीट की गयी. कर्मियों का कहना था कि इस मामले में वे मुकदमा दर्ज करवायेंगे.