गिरिडीहः वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को लेकर देशव्यापी तालाबंदी के दौरान जिले में ईमानदारी और तत्परता से कार्य करने वाले 58 कोरोना योद्धाओं को उपायुक्त की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
गिरिडीहः 58 कोरोना वॉरियर्स को मिला सम्मान, उपायुक्त ने दिया प्रशस्ति पत्र - गिरिडीह में कोरोना वॉरियर्स हुए सम्मानित
कोविड-19 के दौरान अपनी भूमिका का शत प्रतिशत निर्वहन करने वाले कोरोना वॉरियर्स को गिरिडीह जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. यह कार्यक्रम गिरिडीह समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित हुआ.
और पढ़े- रांचीः दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, 2016 का है मामला
समाहरणालय सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि देशव्यापी तालाबंदी के दौरान जिस प्रकार सभी ने पूरी तत्परता और कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन किया है वो काबिले तारीफ है. उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 जैसी विपदा की घड़ी में सभी ने जिला प्रशासन का सहयोग किया और इस विपदा में बढ़ चढ़कर एक अच्छी टीम भावना के साथ कार्य किया. सभी के सहयोग से ही तालाबंदी का सफल संचालन किया गया. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी, दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी, सुरक्षाकर्मी, स्वयंसेवी संस्थाएं, मीडिया कर्मी सभी को जिला प्रशासन का सहयोग हेतु धन्यवाद दिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रशिक्षु आईएएस, जिला नजारत उप समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे.