झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, एक ही परिवार के पांच लोग घायल - Jharkhand latest news

जिला बेंगाबाद थाना के तेलोनारी गांव में पानी भरने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. लड़ाई के दैरान एक परिवार के पांच लोग घायल हो गए हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

fierce-fight-between-two-families-in-giridih-minor-dispute
fierce-fight-between-two-families-in-giridih-minor-dispute

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2023, 8:28 AM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह:जिला के बेंगाबाद थाना स्थित तेलोनारी गांव में एक मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट की नौबत आ गई. इस घटना में एक परिवार की तरफ से तलवारबाजी की बात कही जा रही है. इस मारपीट में दूसरे पक्ष से महिलाओं समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. सभी जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:तुम प्रणाम काहे नहीं किया हमको... और वो मुझे पीटने लगा- कांग्रेस नेता के पुत्र पर छात्र का आरोप

जानकारी के अनुसार तेलोनारी गांव में हैंड पम्प से पानी भरने को लेकर स्थानीय निवासी शमशुल अंसारी और शोभि मियां के परिवार के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट तक की नौबत हो आ गई. इस घटना में शमशुल अंसारी समेत, उनके भाई असगर अंसारी, शहनाज बीबी, बनमा बीबी और कुरेश बीबी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस लड़ाई में घायल हुए शमशुल अंसारी और असगर अंसारी ने बताया कि इनके बच्चे घर के सामने हैंड पम्प से पानी लेने गए थे. इसी दौरान बच्चों से थोड़ा सा पानी बह गया. इसी बात को लेकर पड़ोस के रहने वाले शोभि मियां और हारून अंसारी ने बच्चों के साथ मारपीट कर दी.

बच्चों के साथ लड़ाई की बात को लेकर ये लोग जब शोभि मियां से पूछने गए तो मारपीट करने वाले इनके साथ भी उलझ गए. उन्होंने अचानक इनलोगों पर तलवार, लाठी और रड से हमला कर दिया. घायल परिवार वालों ने इस मारपीट का आरोप शोभि मिया, हारून अंसारी और उनके परिवारवालों पर लगाया है.

इस घटना के बाद सभी जख्मी लोगों को गिरिडीह के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस मामले की शिकायत बेंगाबाद थाने में कर दी गई है. दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर बेंगाबाद थाना के प्रभारी प्रशांत कुमार ने कहा है कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details