झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेटे की मौत की खबर सुन पिता ने सदमे में तोड़ दिया दम, एक साथ उठी पिता और पुत्र की अर्थी - पिता और पुत्र की मौत

गिरिडीह में ह्रदयविदारक घटना हुई है. एक साथ दो लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, लापता पुत्र की मौत होने की जानकारी मिलते ही पिता को सदमा लग गया और उनकी जान चली गई. गांव में एक साथ पिता-पुत्र की अर्थी उठने से माहौल गमगीन हो गया. Father dies after hearing News of son death.

http://10.10.50.75//jharkhand/08-November-2023/jh-gir-01-mouat-dry-jhc10019_08112023190759_0811f_1699450679_539.jpg
Father Dies After Hearing News Of Son Death

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 9:20 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 10:08 PM IST

बगोदर, गिरिडीह:गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में बड़ी घटना हुई है. लापता बेटे को खोजने निकले पिता को जब बेटे की मौत की सूचना मिली, तब पिता इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सका और पिता की भी मौत हो गई. बिरनी थाना क्षेत्र के चिताखारो में यह ह्रदयविदारक घटना हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-नशा चढ़ते ही साथी को कुआं में धकेला, मौत के बाद शव को लगा दिया ठिकाने, महिला समेत तीन गिरफ्तार

बेटे की मौत की सूचना नहीं बर्दाश्त कर पाया पिताः बताया जाता है कि चिताखारो का युवक संजय सिंह मंगलवार से लापता था. परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी. दूसरे दिन बुधवार को भी परिजन संजय की खोजबीन के लिए निकले थे. लापता युवक के पिता बासुदेव सिंह (70) भी बेटे को ढूंढने के लिए निकले हुए थे. इसी बीच बेटे की मौत की सूचना उन्हें मिली. बेटे के मौत का सदमा पिता बर्दाश्त नहीं कर पाए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि संजय सिंह का शव जंगल में एक पेड़ पर लटका मिला है. वहीं घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कोई इसे आत्महत्या बता रहा है तो कोई हत्या की बात कह रहा है.

एक साथ निकली पिता और पुत्र की अर्थीःपिता और पुत्र की मौत के बाद परिवार के साथ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. घटना के विषय में जिसने सुना सभी ने अफसोस जताया. घटना के बाद बुधवार को पिता और पुत्र की अर्थी एक साथ उठी. जिसे देखकर लोगों के आंखों से स्वतः आंसू छलक गए. हालांकि घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है.

Last Updated : Nov 8, 2023, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details