झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के जंगलों में आग बुझा रही है पिता पुत्री की जोड़ी, जंगली जानवरों को देखकर मिली प्रेरणा

गिरिडीह में पिता और बेटी लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं, दोनों बगोदर में जंगलों में लगी आग को न केवल बुझा रहे हैं बल्कि उसे फैलने से भी रोक रहे हैं. दोनों के इस काम की जिले में सराहना हो रही है.

By

Published : Apr 13, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Apr 13, 2022, 2:43 PM IST

father-daughter-duo-is-extinguishing-fire-in-giridih-forests
गिरिडीह में आग

गिरिडीह: जिले के बगोदर में जंगलों में लगी आग को लेकर प्रशासन जहां मूकदर्शक बना हुआ है. वहीं एक पिता और उनकी बेटी लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं. दोनों अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात आग बुझाने में जुटे हुए हैं. भीषण गर्मी के बीच दोनों की इस मुहिम की जिले में प्रशंसा हो रही है.

ये भी पढे़ं:- NH-31 तक पहुंची कोडरमा घाटी के जंगल में लगी आग, रोजाना गुजरने वाले पेट्रोल टैंकर से किसी बड़े हादसे की आशंका

दो जंगलों में लगी आग को बुझाया: 4 दिनों के अंदर पिता और बेटी ने मिलकर दो जंगलों में लगी आग को बुझाया है. बगोदर वन प्रक्षेत्र के संतुरपी जंगल में रविवार को रात में लगी आग को दोनों के द्वारा बुझाया गया. इससे 4 दिन पहले इसी जंगल में तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों ने आग को बुझाया था. ये दोनों न सिर्फ आग को बुझाते हैं बल्कि आग दूसरे जगहों पर नहीं फैले उसका भी ख्याल रखते हैं.

देखें वीडियो

जानवरों को बचाना प्राथमिकता: जंगल बचाने में जुटे बगोदर प्रखंड की रहने वाली विभा पुष्पा दीप बताती हैं कि गर्मी के दिनों में जंगल में लगातार आग लगने की खबरें सामने आ रही है. ऐसे में जंगल में आग लगने के बाद वन में रह रहे जीव जंतु मसलन मोर नदी और रोड किनारे जमा हो गए थे. उनके हावभाव को देखकर आग की खौफ का अनुभव किया जा सकता था. जिसे मैंने अनुभव किया और पापा के साथ मिलकर आग को बुझाने में सफल हुए.

जिले में हो रही है प्रशंसा:जंगल में लगी आग को बुझाने और उसे फैलने से रोकने के लिए पिता और बेटी के द्वारा जिस तरह से पहल की जा रही है वह निश्चित हीं सराहनीय है. चूंकि इस भीषण गर्मी में आग से घंटों जूझकर उसे बुझाना सभी के बस की बात नहीं है. ऐसे में दोनों की पहल की प्रशंसा की जा रही है.

Last Updated : Apr 13, 2022, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details