झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: फूड पॉइजनिंग से पिता-पुत्री की मौत, परिवार के चार लोग अचानक हुए थे बीमार

गिरिडीह के जमुआ में एक दर्दनाक घटना हुई है जिसमें पिता और पुत्री की मौत हो गई है. माना जा रहा है कि फूड फॉइजनिंग से दोनों की मौत हुई है.

Father and daughter died due to food poisoning
Father and daughter died due to food poisoning

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2023, 5:33 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 6:34 PM IST

मृतक के परिजनों का बयान

जमुआ, गिरिडीह: जिले के देवरी में एक व्यक्ति और उसकी पुत्री की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि दोनों की मौत फूड पॉइजनिंग से हुई है. हालांकि डॉक्टर ने इसकी पुष्टि नहीं की है. मृतक के परिजनों के अनुसार अचानक तबियत बिगड़ जाने के बाद देवरी के नावबांध गांव के रहने वाले 55 वर्षीय अशोक राम और उसकी तेइस वर्षीय पुत्री सुषमा देवी की मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें:Jharkhand News: गिरिडीह में तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

मृतक अशोक राम के भाई नारायण राम ने बताया कि नावाबांध गांव निवासी अशोक राम की बेटी सुषमा को गुरुवार रात को अचानक उल्टी और दस्त होने लगा. अभी परिवार के लोग उसका हाल जानने की कोशिश ही कर रहे थे कि अशोक राम, उनकी पत्नी और मां की भी तबीयत खराब हो गई. उन्हें भी उल्टी और दस्त होने लगा. जिसके बाद सभी को आनन फानन में निजी स्तर पर उपचार करवाने ले जाया गया. लेकिन रात के करीब एक बजे अशोक राम की पुत्री सुषमा की मौत हो गयी.

वहीं अशोक राम, उनकी पत्नी सुनीता देवी और मां गुलबी देवी की तबीयत भी तेजी से बिगड़ने लगी. जिसके बाद सभी को रात करीब दो बजे जमुआ स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र पर ले जाया गया. जहां पर इलाज के क्रम अशोक राम की भी मौत हो गयी.

शुक्रवार सुबह मामले की सूचना मिलते ही कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय नावबान्ध गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया. इसके साथ ही ही उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कुशलकांत को घटना की जानकारी देकर गांव में कैंप लगाने की मांग. डॉ कुशलकांत ने बताया की पूरी जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी ली है और ऐसा लग रहे है जैसे उनकी मौत फूड पॉइजनिंग से हुई हैं. हालांकि पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details