झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः NHAI के टोल प्लाजा में फास्टैग से भुगतान शुरू, देरी की समस्या से मिलेगी निजात - NHAI के टोल प्लाजा

गिरिडीह में एनएचएआई के बगोदर के घंघरी स्थित जीटी रोड पर फास्टैग से टोल टैक्स के भुगतान की प्रक्रिया 17 दिसंबर से शुरु हो गई है. वहीं, आदेश के अनुसार टोल टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों से दोगुनी राशि टैक्स के रूप में वसूल की जाएगी.

NHAI's Toll Plaza
NHAI के टोल प्लाजा

By

Published : Dec 18, 2019, 3:25 PM IST

गिरिडीहःएनएचएआई के बगोदर के घंघरी स्थित जीटी रोड पर फास्टैग से टोल टैक्स के भुगतान की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. सरकारी आदेश के बाद यहां भी यह सुविधा 17 दिसंबर से लागू हो गई है. हालांकि, अभी यह पूरे तरीके से अस्तित्व में नहीं आया है. अभी वाहन चालकों को कुछ समय दिया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गुमला में बारिश ने बढ़ाई ठंड, प्रशासन ने अब तक नहीं की है अलाव की व्यवस्था


वहीं, एनएचएआई के अधिकारी कुणाल चौरसिया ने बताया कि 6 लेन में 2 लेन पर फास्टैग के तहत टोल टैक्स के भुगतान को अनिवार्य कर दिया गया है. जबकि 4 लेन पर अभी विकल्प के रूप में नगद और फास्टैग से भी टोल टैक्स का भुगतना किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द टोल प्लाजा को कैशलेस बनाया जाएगा. बताया कि फास्टैग से टोल टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों से दोगुनी राशि टोल टैक्स के रूप में वसूल की जाएगी. हालांकि, इसके लिए अभी तक समय निर्धारित नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details