गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पैक्स में धान बेचने के लिए किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राइस मिल में समय पर धान का उठाव नहीं किए जाने से खुले आसमान में धान की सैकड़ों बोरियां रखी हुईं हैं. पैक्स का छोटा गोदाम पहले से ही धान की बोरियों से भरा हुआ है. यहां धान बेचने पहुंच रहे किसानों को धान बेचने के लिए कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ रहा है. पैक्स के बाहर जीटी रोड पर धान लदी वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं.
इसे भी पढ़ें-12 वर्षों से अर्धनिर्मित पुल हुआ क्षतिग्रस्त, अब नाव बनी सहारा
राइस मिल में समय पर धान का उठाव
प्रबंधन का कहना है कि राइस मिल में समय पर धान का उठाव सुनिश्चित करें. तब किसानों को और न ही प्रबंधन को किसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. राज्य सरकार की ओर से इस बार समय पर धान क्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया है. 16 नवंबर को जिले में धान क्रय केंद्र का शुभारंभ हुआ था.
अटका पूर्वी पैक्स के प्रबंधक जीवन मेहता ने बताया कि किसानों से धान क्रय करने के बाद उसे राइस मिल हजारीबाग भेजा जाता है, लेकिन समय पर वहां धान नहीं लिया जा रहा है. ऐसे में किसानों से खरीदी गई धान को रखने की भी जगह नहीं है, छोटा गोदाम भरा हुआ है. पैक्स के बाहर खुले आसमान में धान की सैकड़ों क्विंटल बोरियां रखी हुईं हैं. पानी पड़ने से धान भीगने की चिंता बनी रहती है. इसके अलावा जानवरों की ओर से भी धान को नुकसान पहुंचाने की संभावना बनी रहती है.