गिरिडीह: लॉकडाउन के दौरान फसल के उत्पादन के मुताबिक खपत नहीं होने से परेशान किसानों को मौसम की मार भी झेलनी पड़ी है. पिछले तीन चार दिनों के अंदर हुई बेमौसम बारिश के कारण जेठुआ फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है, जिससे किसान परेशान हैं.
किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने सबसे ज्यादा लौकी, ककड़ी, खीरा, झींगा, नेनुआ की फसल को नुकसान पहुंचाया है. बारिश के कारण खेत में इन फसलों की लतें सड़ने लगी है. किसान विजय वर्मा, बैजनाथ प्रसाद वर्मा का कहना है कि किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड व बैंक से लोन लेकर फसल लगायी थी लेकिन बारिश ने सब उजाड़ दिया.