झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: करंट लगने से किसान की मौत, मुआवजे की मांग

गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरना गांव निवासी 25 वर्षीय किसान सिबन किस्कू की मौत हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हो गई. किस्कू बुधवार की सुबह फसल देखने के लिए खेत में गया था, जिस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया.

मृतक

By

Published : Aug 28, 2019, 11:49 PM IST

गिरिडीह: खुखरा थाना क्षेत्र के पोखरना गांव में एक किसान की मौत करंट की चपेट में आने से हो गई. मंदनाडीह मुहल्ला निवासी स्व भोंडा किस्कू के 25 वर्षीय पुत्र सिबन किस्कू खेत में फसल देखने के दौरान 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आ गया, जिसके कारण वह बूरी तरह झुलस गया.

देखें पूरी खबर

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सिबन किस्कू को गिरिडीह के पीरटांड़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, सदर अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:- PM मोदी के झारखंड दौरे की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव डीके तिवारी करेंगे साहिबगंज का दौरा

वहीं, सूचना पाकर मौके पर जेएमएम नेता अजीत कुमार पप्पू सदर अस्पताल पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के वजह से यह घटना घटी है. जेएमएम नेता ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने कि मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details