बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला पंचायत में सर्पदंश से एक किसान की मौत हो गई. खेत में काम करने के दौरान सांप ने किसान को डस लिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
किसान की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला पंचायत अंतर्गत गेंदोडीह गांव के एक किसान की मौत शुक्रवार को सर्पदंश से हो गई. मृतक का नाम नारायण महतो है. बताया जाता है कि कृषि कार्य को लेकर वह अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया. इससे उसकी हालत खराब हो गई. परिजनों की तरफ से तत्काल उसे इलाज के लिए हजारीबाग ले जाया गया. मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गिरिडीह: सर्पदंश से किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हादसा - गिरिडीह किसान खबर
बगोदर, गिरिडीह जिले में शुक्रवार को एक किसान के खेत में काम करने के दौरान सर्पदंश से मौत का मामला सामने आ रहा है. जानकारी मिलने पर पहुंचे विधायक ने पीड़ित परिजनों को हिम्मत दी और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
गिरिडीह में सांप के काटने से किसान की मौत
इसे भी पढ़े-दुमकाः चार पुलिसकर्मी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस की संख्या हुई 19
विधायक ने पीड़ित परिजनों को बंधाई हिम्मत
नारायण महतो की मौत सर्पदंश से होने की खबर मिलते हीं बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर इस दुख की घड़ी में हिम्मत बंधाया. साथ हीं पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.