परिजनों को विधायक ने दी सहायता राशि गिरिडीहः बराकर नदी बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों की सुध मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ली है. इस घटना में जिन लोगों की मौत हो गई थी, उनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 3 - 3 लाख का चेक दिया गया. सभी मृतकों के परिजनों को सदर विधायक सुदिव्य कुमार के हाथों चेक मिला. इससे पहले जिले के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा चारों मृतक के परिजनों को राज्य सरकार के आपदा राहत कोष से एक - एक लाख का भुगतान करवाया गया था. अब इस घटना में घायल हुए लोगों को सहायता राशि मिलनी बाकी है.
इसे पढ़ेंःGiridih Bus Accident: बस की स्पीड गवर्नर पर सवाल, 30 मिनट में तय कर ली 36 किमी की दूरी!
विधायक ने दिया चेकः विधायक सुदिव्य कुमार ने बताया कि चारों मृतक के परिजनों को पूर्व में मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा के एक-एक लाख के अतिरिक्त अपने राहत कोष से तीन-तीन लाख की सहायता राशि दी है. इसके अलावा 14 घायलों के लिए भी 25-25 हजार रूपये की राशि आ चुकी है.
5 अगस्त को हुआ था हादसाः यहां बता दें कि 5 अगस्त की रात को रांची से गिरिडीह आ रही बाबा सम्राट नामक बस को काफी लापरवाही से चलाया जा रहा था. बस की स्पीड काफी अधिक थी और बराकर पहुंचते ही स्पीड के कारण चालक संतुलन खो बैठा, जिस वजह से बस पुल से नीचे नदी में जा गिरी. घटना के बाद बाबाधाम से लौट रहे बिहार के कांवरियों, स्थानीय होटल के मालिक-कर्मी, स्थानीय ग्रामीण, सदर विधायक, डीसी - एसपी के साथ कई राजनीतिक दल के नेता - कार्यकर्त्ता ने खूब मेहनत की और सभी को बस से निकाला. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः Giridih Bus Accident: स्कूटर की बीमा पर बस चलाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे: विधायक सुदिव्य कुमार
बीमा का लाभ कैसे मिलेगा परिजनों कोःइस घटना के बाद यह बात सामने आयी की बस को लापरवाही से ड्राइवर चला तो रहा ही था, उसपर बस का बीमा स्कूटर का था. अब ऐसे में यह सवाल उठता हैं कि जो मृतक और घायल हैं, उन्हें मोटर बीमा का लाभ कैसे और कब तक मिलेगा. सवाल के घेरे में बस के मालिक, बीमा कंपनी के अलावा अधिकारी भी हैं. लोगों का कहना हैं कि सरकार ने तो मदद कर दी अब बीमा का लाभ भी दिलवाने के लिए सार्थक पहल होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः Giridih Bus Accident: मृतक के परिजनों को मिला एक लाख रुपए का मुआवजा, जांच के लिए कमेटी का भी गठन