झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद - Giridih news today

गिरिडीह के ताराटांड़ थाना(Taratand Police Station) क्षेत्र के बुदगरिया गांव में उत्पाद अधीक्षक ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली शराब से साथ साथ रैपर, स्टिकर, स्प्रिट, कार्टून आदि बरामद किया गया.

fake-liquor-factory-busted-in-giridih
गिरिडीह में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Jun 21, 2021, 10:08 PM IST

गिरिडीहः ताराटांड़ थाना(Taratand Police Station) क्षेत्र के बुदगरिया में नकली विदेशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. सोमवार की शाम उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब बरामद किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि फैक्ट्री संचालक नकली शराब को ब्रांडेड शराब की बोतल में पैक कर बिक्री करता था.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

125 बोतल नकली शराब बरामद
उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर बुदगरिया गांव के एक घर में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान ब्रांडेड शराब के खाली बोतल, रैपर, स्टिकर, स्प्रिट, कार्टन आदि बरामद किया गया. इसके साथ ही नकली शराब के 125 बोतल भी बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि बरामद शराब, केमिकल और अन्य सामानों की कीमत करीब 25 लाख है.

देखें पूरी रिपोर्ट


संगठित गिरोह कर रहा था काम

उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि जिस मकान में नकली शराब बनाया जा रहा था, वह कोलेश्वर टुडू का है. उन्होंने कहा कि इस अवैध कारोबार में मनोज मंडल, मनोज नायक, पिंटू मंडल सहित कई नाम सामने आये हैं, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. संगठित होकर विभिन्न स्थानों पर नकली शराब खपाया जा रहा था.

पहली बार मिली स्कॉच की नकली बोतल
जिले में अब तक जितने भी अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी हुई है, वहां सिर्फ व्हिस्की की नकली बोतल मिले हैं. लेकिन इस छापेमारी में नामचीन ब्रांड के स्कॉच, व्हिस्की की बोतलें, रैपर और केमिकल मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details