गिरिडीह: जिले में नकली शराब फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. डुमरी पुलिस ने जरीडीह पंचायत के कानाडीह गांव के एक घर में चल रही नकली शराब फैक्ट्री पर कार्रवाई की. इस दौरान हजारों रूपये की नकली अंग्रेजी शराब, कच्चा स्प्रिट, भारी मात्रा में कॉक व रैपर और केमिकल बरामद किया. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःबोकारोः अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, बिहार आबकारी विभाग ने मारा छापा
पुलिस ने उक्त छापेमारी गिरिडीह एसपी के निर्देश पर की. बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कानाडीह एक घर में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है.
सूचना पर एक छापेमारी टीम का गठन कर जिसमें थाना प्रभारी राजू मुण्डा, एसआई जैना बालमुचु और पुलिस बल शामिल थे. सूचना के बाद पुलिस ने कानाडीह निवासी सुरेश सोरेन केघर में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने 75 पेटी नकली शराब, लगभग 140 लीटर कच्चा स्प्रिट, भारी मात्रा में कॉक, 2 लीटर शराब बनाने वाला केमिकल और खाली ड्रम बरामद किए.
पुलिस ने मौके से गृह स्वामी सुरेश सोरेन और उसके भाई अरविन्द सोरेन को हिरासत में लिया. पूछताछ में पुलिस के समक्ष सुरेश सोरेन ने बताया कि जमुआ का राजेश वर्मा इस फैक्ट्री कासंचालन कर रहा था.