झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

गिरिडीह में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर नकली शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. उत्पाद विभाग की टीम ने डुमरी के कर्माबहियार में एक घर से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद किया है, साथ ही मकान मालिक को गिरफ्तार किया है. इस कारोबार का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

fake-liquor-factory-busted-in-giridih
नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Jan 12, 2021, 7:47 PM IST

गिरिडीह: जिला उत्पाद विभाग की टीम ने नकली विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. यह कार्रवाई डुमरी के कर्माबहियार में की गई है. इस मामले में पुलिस ने मकान के मालिक परगना मरांडी को गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर


गुप्त सूचना पर कार्रवाई
उत्पाद विभाग के अधिकारी मो. गुफरान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कर्माबहियार गांव के एक घर में नकली विदेशी शराब बनाया जाता है, जिसके बाद उस घर में छापेमारी की गई, जहां से चार पेटी शराब बरामद किया गया है, इसके अलावा 35 लीटर का आठ खाली गैलेन, 50 लीटर का एक स्टील जार, केरिमल कलर 5 लीटर, नामी कंपनी का लेबल 250 पीस, हरियाणा सरकार का लेबल 1600 पीस, ढक्कन एक हजार तीन सौ पीस समेत अन्य सामान की बरामदगी की गई है.


इसे भी पढे़ं:खुले आसमान में रखी हैं धान की सैकड़ों बोरियां, पैक्स में धान बेचने में किसानों को हो रही परेशानी


रहमत है मुख्य सरगना
मो. गुफरान ने बताया की नकली शराब बनाकर बाजारों में खपाया जा रहा था, इस अवैध कारोबार में मुख्य रूप से रहमत अंसारी और मुंशी मरांडी का नाम सामने आया है. उन्होंने कहा कि रहमत ही मुख्य सरगना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details