डुमरी, गिरिडीह:जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद पंचायत के पत्थल चपरा गांव में मंगलवार को डुमरी पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. छापेमारी के दौरान टीम ने फैक्ट्री से 56 हजार रुपये मूल्य के नकली अंग्रजी शराब, शराब बनाने की मशीन, केमिकल सहित 20 हजार रूपये मूल्य का कच्चा स्प्रिट समेत कई सामान बरामद किया है. टीम के गांव पहुंचने से पहले ही धंधेबाज फरार हो चुके थे.
लंबे समय से चल रही थी फैक्ट्री
छापेमारी टीम में उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह, डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, डुमरी पुलिस इंसपेक्टर दिनेश कुमार सिंह, डुमरी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय सहित पुलिस और उत्पाद विभाग के पुलिस बल शामिल थे. इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नागाबाद के पत्थल चपरा में धंधेबाज नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित कर रहे हैं.