झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मजदूरों ने किया हंगामा, थानेदार ने बन्द करवाया कारखाना - गिरिडीह में मजदूरों का हंगामा

गिरिडीह के एक माइक फैक्ट्री में मजदूरों ने हंगामा कर दिया. बाद में पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि कारखाना चालू रखने का परमिशन लिया ही नहीं गया है. इसके बाद कारखाना को बंद करवाया गया.

Labor uproar in giridih
Labor uproar in giridih

By

Published : May 8, 2020, 11:06 PM IST

गिरिडीह: शहर के काली मंदिर रोड स्थित सीएम रजगढ़िया प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों द्वारा सोमवार को जमकर हंगामा किया गया. हंगामा की सूचना पर नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो, सअनि राजीव कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत किया.

इस दौरान पुलिस हंगामा कर रहे मजदूरों की समस्याओं से अवगत हुए. मजदूरों ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान माईका कारखाना चल रहा है. इसके बावजूद पुराने मजदूरों को काम न देकर नए मजदूरों से काम लिया जा रहा है. इससे मजदूरों में काफी आक्रोश था. मजदूरों का कहना था कि कारखाना नहीं चलता तो कोई बात नहीं थी. कारखाना चल रहा है और पुराने मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा है.

मजदूरों की बात से अवगत होने के बाद थाना प्रभारी द्वारा कारखाना प्रबंधन से कारखाना चालू रखने को लेकर जिला प्रशासन से मिले स्वीकृति आदेश की प्रति मांगा. इस पर पुलिस को पता चला कि लॉकडाउन के दौरान कारखाना चलाने के लिए आदेश नहीं लिया गया है. इसके बाद पुलिस द्वारा कारखाना को बंद करा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details