गिरिडीह: बगोदर में प्रांतीय यादव महासभा की कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में प्रदेश के विभिन्न इलाकों से महासभा से जुड़े अधिकारियों और सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में अहीर रेजिमेंट की गठन की मांग को लेकर देशभर में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए रणनीति तय की गई. साथ ही समाज को सशक्त बनाने एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया. कहा गया कि सेना में गोरखा रेजिमेंट, राजपूताना रेजिमेंट, सिख रेजिमेंट का गठन किया गया, परंतु अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं किया गया है. जबकि 1962 के आंदोलन में सैकड़ो अहीरों ने अपनी बलिदान दिया है.