गिरिडीह: झारखंड सरकार के द्वारा विधायक विनोद कुमार सिंह उत्कृष्ट विधायक के लिए चुना गया. उन्हें उत्कृष्ट विधायक से सम्मानित करते हुए राशि भी दी गई है. उत्कृष्ट विधायक की राशि में विधायक की उत्कृष्टता की झलक देखने को मिली है. उनके द्वारा राशि से शैक्षणिक संस्थानों को किताबें उपलब्ध कराई जा रही है. उनकी सादगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को उन्होंने आम लोगों की तरह ट्रेन में यात्रा की.
इसे भी पढ़ें- Giridih News:बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने सरिया कॉलेज को भेंट की पुस्तकें, उत्कृष्ट विधायक की राशि से किया नेक काम
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मंगलवार को लोकल ट्रेन से सरिया से कोडरमा तक का सफर किया. बड़ी बात यह है कि उन्होंने यह सफर आम यात्रियों की ही तरह ट्रेन में खड़े रहकर पूरी की है. कोडरमा में भाकपा माले के द्वारा आयोजित मोदी हटाओ-देश बचाओ, मजदूर-किसान संकल्प सभा में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान वे कार्यकर्ताओं के साथ सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में लोकल ट्रेन में सवार हुए और फिर आम जनता की ही तरह खड़े रहकर कोडरमा तक की सफर पूरी कर ली.
इस सफर से जुड़ी दो-चार तस्वीरें भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वायरल फोटो पर लोगों के द्वारा टिप्पणियां भी किया जा रही हैं, जिसमें अधिकांश लोगों के द्वारा विधायक की प्रशंसा की जा रही है. साथ ही यह कहा जा रहा है कि उत्कृष्ट विधायक की तो यही पहचान होनी चाहिए. ट्रेन में सफर कर रहे लोकल पैसेंजरों के द्वारा विधायक विनोद कुमार सिंह की इस सादगी की चर्चाएं भी खूब हो रही हैं. चर्चा यह भी हो रही थी कि दूसरा विधायक होता तब इस ट्रेन से सफर नहीं करता और अगर सफर करता भी तो वह इस तरह से आम यात्री की तरह खड़ा होकर नहीं बल्कि आराम से बैठकर सफर करता.