झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एकता की मिसाल: बेसहारा हिंदू महिला को मुस्लिम परिवार की मिली पनाह, मकान की कराई मरम्मत - Example of Unity

गिरिडीह में एक बेसहारा हिंदू बुजुर्ग महिला को पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम परिवार ने कई सालों से आश्रय(shelter) दिया हुआ है. महिला का बेटा बस पेंशन के पैसे लेकर वापस लौट जाता है. इस बार हुई बारिश में क्षतिग्रस्त हुए महिला के मकान की मुस्लिम युवकों ने मरम्मत करवाकर इंसानियत की मिसाल दी है.

hindu-muslim unity found in giridih's kogdi village
एकता की मिसाल: कलयुगी बेटे के ठुकराने के बाद हिन्दू महिला का सहारा बना मुस्लिम परिवार, बारिश में क्षतिग्रस्त मकान की कराई मरम्मत

By

Published : Jun 20, 2021, 11:22 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 3:00 PM IST

गिरिडीह: किसी बेसहारा की मदद करने या उसके काम आने को ही सभी धर्मों में सबसे पुण्य की बात मानी गई है. सदर प्रखंड के कोगड़ी में रहने वाले लोग कई सालों से एक गरीब और बेसहारा हिंदू बुजुर्ग महिला बेली देवी की देखरेख कर रहे हैं. हाल ही में लगातार हो रही बारिश के कारण महिला का घर क्षतिग्रस्त हो गया था. लेकिन पड़ोस के मुस्लिम परिवार ने मदद के हाथ बढ़ाते हुए मकान की मरम्मत करवाई, जो कि अपने आप में एकता की मिसाल है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

इसे भी पढ़ें-फादर्स डे : मैंने अपने पिता से हार्ड वर्क, ईमानदारी व दमदारी सीखी है इसलिए डरती नहीं : IPS अंकिता

बेली देवी का छलका दर्द

बुजुर्ग महिला बेली देवी देख नहीं पाती है. इसके बावजूद उसका बेटा उसे छोड़कर चला गया है. ऐसे में महिला की देखभाल पड़ोस में ही रहने वाला मुस्लिम परिवार करता है. बेली देवी का कहना है कि उसका बेटा काम करने की बात कहकर चला गया और कभी देखने तक नहीं आया. कभी ससुराल में रहने भी आता है, तो मां की सुध लेने नहीं आता. महिला का कहना है कि पिछले 6-7 सालों से उसकी सेवा उसके पड़ोसी ही कर रहे हैं. वो अपने बेटे के पास नहीं जाएगी.

हिन्दू महिला बेली देवी की देखरेख करता है मुस्लिम परिवार

6-7 साल से पड़ोसी हैं सहारा

बुजुर्ग महिला के पड़ोसी मो. इरशाद बताते हैं कि महिला को सरकार की तरफ से पेंशन मिलती है. महिला को पेंशन मिलते ही बेटा पैसे लेने आता है और फिर लौट जाता है. कई सालों से महिला की देखभाल यहीं के लोग करते हैं. अभी हाल ही में महिला की बदहाल स्थिति की जानकारी जब अग्दोनी खुर्द के उप प्रधान दिनेश यादव को मिली, तो वो महिला के पास पहुंचे और पूरी जानकारी लेने के बाद उसे मदद का भरोसा दिलाया.

अग्दोनी खुर्द के उप प्रधान दिनेश यादव बेली देवी से मिले

इसे भी पढ़ें-लौट चले परदेस.. कोरोना से उखड़ती सांसों पर भारी पड़ रही पेट की आग, मजबूरी में पलायन कर रहे मजदूर

जिंदा है इंसानियत

अग्दोनी खुर्द के उप प्रधान दिनेश यादव ने भी कहा है कि महिला को आवास दिलाने के लिए बीडीओ(BDO) से बात की जाएगी. बहरहाल ये कहा जा सकता है कि बेली देवी के मददगार बने मुस्लिम पड़ोसी(muslim neighbor) सामुदायिक एकता की मिसाल पेश कर रहे हैं. ऐसे ही लोगों के चलते इंसानियत जिंदा है.

Last Updated : Jun 20, 2021, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details