गिरिडीह: किसी बेसहारा की मदद करने या उसके काम आने को ही सभी धर्मों में सबसे पुण्य की बात मानी गई है. सदर प्रखंड के कोगड़ी में रहने वाले लोग कई सालों से एक गरीब और बेसहारा हिंदू बुजुर्ग महिला बेली देवी की देखरेख कर रहे हैं. हाल ही में लगातार हो रही बारिश के कारण महिला का घर क्षतिग्रस्त हो गया था. लेकिन पड़ोस के मुस्लिम परिवार ने मदद के हाथ बढ़ाते हुए मकान की मरम्मत करवाई, जो कि अपने आप में एकता की मिसाल है.
इसे भी पढ़ें-फादर्स डे : मैंने अपने पिता से हार्ड वर्क, ईमानदारी व दमदारी सीखी है इसलिए डरती नहीं : IPS अंकिता
बेली देवी का छलका दर्द
बुजुर्ग महिला बेली देवी देख नहीं पाती है. इसके बावजूद उसका बेटा उसे छोड़कर चला गया है. ऐसे में महिला की देखभाल पड़ोस में ही रहने वाला मुस्लिम परिवार करता है. बेली देवी का कहना है कि उसका बेटा काम करने की बात कहकर चला गया और कभी देखने तक नहीं आया. कभी ससुराल में रहने भी आता है, तो मां की सुध लेने नहीं आता. महिला का कहना है कि पिछले 6-7 सालों से उसकी सेवा उसके पड़ोसी ही कर रहे हैं. वो अपने बेटे के पास नहीं जाएगी.