झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में पूर्व विधायक ने दिया धरना, किसानों-मजदूरों की सहायता करने की मांग - गिरिडीह में किसानों की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना

गिरिडीह में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों और किसानों की समस्या को लेकर पूर्व विधायक ने धरना दिया. इस दौरान सरकार से कई मांग की गयी.

गिरिडीह में पूर्व विधायक ने दिया धरना, किसानों-मजदूरों की सहायता करने की मांग
धरना दे रहे लोग

By

Published : Apr 27, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 9:02 PM IST

गिरिडीहः जिले के गावां प्रखंड स्थित बिशनीटिकर में भाकपा माले समर्थित अखिल भारतीय किसान सभा और झारखंड मजदूर किसान समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे.

देखें पूरी खबर

इस दौरान किसानों और मजदूरों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुदाल, गैंता, टोकरी के साथ धरना दिया. लोगों का कहना था कि लॉकडाउन के कारण उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. काफी मात्रा में फसल खेत में ही बर्बाद हो गये. वहीं ढिबरा भी क्षेत्र में बंद है जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि सभी तरह के मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम और दैनिक मजदूरी का भुगतान करने, बिना राशन कार्ड वाले गरीब मजदूरों को तीन माह का राशन देने और बिजली बिल माफ करने, सभी मनरेगा मजदूरों को कल्याण बोर्ड से निबंधित करने, प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की गारंटी, फसल क्षति का मुआवजा देने और लॉकडाउन में मारे गये परिवारों को 10 लाख मुआवजा देने आदि मांगों को लेकर धरना दिया गया है. केंद्र और राज्य सरकार को इस दिशा में ठोस पहल करना चाहिए. यदि इस दिशा में सरकार पहल नहीं करती है तो भविष्य में पार्टी चुप नहीं बैठेगी.

Last Updated : Apr 27, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details