गिरिडीह: झारखंड एकेडेमिक काउंसिल के निर्देश पर मैट्रिक बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है. विभिन्न जिलों की लगभग 1 लाख 20 हजार कॉपियां चेक हो रही है.
इस कार्य के लिए सर जेसी बॉस बालिका उच्च विद्यालय और कार्मेल हिंदी को सेंटर बनाया गया है, जहां सर जेसी बॉस में 55 हजार कॉपी जांची जा रहीं, तो कार्मेल हिंदी में 65 हजार कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके लिए लगभग 300 शिक्षकों को लगाया गया है.