झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT IMPACT: क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों को मिली मूलभूत सुविधाएं - मजदूरों को मिली सारी व्यवस्था

गिरिडीह के फिटकोरिया पंचायत में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला. बता दें कि फिटकोरिया क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों को परेशानी हो रही थी. खबर के असर के बाद मजदूरों के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई.

Etv bharat news impact in giridih
फिटकोरिया पंचायत

By

Published : May 3, 2020, 4:26 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत फिटकोरिया पंचायत भवन में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों को व्यवस्था की अभाव की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद प्रशसनिक महकमा हरकत में आया और क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों के लिए समुचित व्यवस्था कराई गई.

देखें पूरी खबर

पेयजल और शौचालय की थी परेशानी

बता दें कि फिटकोरिया पंचायत भवन में दिल्ली, केरल और अन्य प्रदेशों से गांव वापस लौटे दस मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. तीन दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में पेयजल और शौचालय की काफी परेशानी हुई थी. वहीं बिजली और अन्य सुविधाओं का भी अभाव होने की बात सेंटर में रह रहे मजदूरों ने बताया था. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद बेंगाबाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आया और क्वॉरेंटाइन सेंटर में सारी सुविधाएं बहाल करने की दिशा में कार्य आरंभ किया जा चुका है.

ये भी देखें-DC ने किया धनबाद स्टेशन का दौरा, सोमवार को कोटा से स्पेशल ट्रेन से पहुंचेंगे 1400 छात्र

बीडीओ ने कहा की जा रही सारी व्यवस्था

इस संबंध में बेंगाबाद बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में पेयजल की व्यवस्था जार के माध्यम से कराई जा रही है. वहीं शौचालय की साफ-सफाई भी करवा दी गई है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि मजदूरों को दूसरे क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी शिफ्ट करने की बात कही गयी ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो लेकिन मजदूरों ने व्यवस्था मिल जाने पर पंचायत भवन में ही रहने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details