गांडेय, गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद थाना अंतर्गत फिटकोरिया पंचायत भवन में बनाये गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों को व्यवस्था की अभाव की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद प्रशसनिक महकमा हरकत में आया और क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों के लिए समुचित व्यवस्था कराई गई.
पेयजल और शौचालय की थी परेशानी
बता दें कि फिटकोरिया पंचायत भवन में दिल्ली, केरल और अन्य प्रदेशों से गांव वापस लौटे दस मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. तीन दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में पेयजल और शौचालय की काफी परेशानी हुई थी. वहीं बिजली और अन्य सुविधाओं का भी अभाव होने की बात सेंटर में रह रहे मजदूरों ने बताया था. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद बेंगाबाद प्रखंड प्रशासन हरकत में आया और क्वॉरेंटाइन सेंटर में सारी सुविधाएं बहाल करने की दिशा में कार्य आरंभ किया जा चुका है.