झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जनता की उम्मीदों से अधिक काम किया, झारखंड का विकास डबल इंजन की सरकार में ही संभव: नागेंद्र महतो - विधायक नागेंद्र महतो ने किया जीत का दावा

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ते जा रही हैं. सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इसे लेकर बगोदर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी नागेंद्र महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने भी जीत का दावा किया, साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य का विकास डबल इंजन की सरकार से ही संभव है.

बीजेपी उम्मीदवार ने किया जीत का दावा

By

Published : Nov 25, 2019, 11:03 AM IST

गिरिडीहः बगोदर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने वर्तमान विधायक नागेंद्र महतो को दूसरी बार उम्मीदवार बनाकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है. उनका मुकाबला मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाकपा माले के उम्मीदवार और बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह से है. नागेंद्र महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है.

बीजेपी उम्मीदवार से खास बातचीत

डबल इंजन से हीं होगा विकास
नागेंद्र महतो ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से ही झारखंड का चहुमुखी विकास संभव है, केंद्र में जिस तरह से बीजेपी को जनता ने बहुमत दिया है ठीक उसी तरह झारखंड में भी जनता बीजेपी के पक्ष में वोट करेगी. उन्होंने झारखंड की जनता से राज्य में भी बीजेपी की सरकार बनाने के लिए वोट करने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें:-शिवसेना ने झारखंड चुनाव में पेश की दावेदारी, बगोदर सीट पर उतारा उम्मीदवार

बचे कार्यों को करुंगा पूरा
भाजपा उम्मीदवार ने बताया कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि पांच सालों के कार्यकाल में जनता की उम्मीदों से भी अधिक विकास का कार्य करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 42 सालों से अधूरे पड़े कोनार नहर में पानी लाने के साथ- साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, रोड़, सिंचाई सभी क्षेत्रों में बेहतर कार्य हुआ है. उन्होंने जनता को भरोसा दिया है कि राज्य में बीजेपी सरकार बनने के बाद विकास के बचे कार्य जल्द पूरे किये जाएंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details