झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर शिलान्यास पर गिरिडीह में उत्साह, कहीं हुआ पूजन तो कहीं पौधरोपण - अयोध्या राम मंदिर निर्माण

अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर गिरिडीह में भी उल्लास देखने को मिला. यहां जगह-जगह हवन पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. साथ ही इस खास मौके पर सरिया में पौधारोपण किया गया.

ayodhya ram mandir.
पौधरोपण किया गया.

By

Published : Aug 5, 2020, 5:05 PM IST

गिरिडीहः बुधवार को अयोध्या में पीएम मोदी ने श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया. इसी के मद्देनजर गिरिडीह में भी जगह-जगह पूजा हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सरिया में भी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय के नेतृत्व में कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यहां ठाकुरबाड़ी में सुंदरकांड और रामायण का पाठ किया गया. वहीं, पिछले दिनों आरंभ हुआ पौधरोपण अभियान का भी समापन हुआ. इस दौरान पीपल, आंवला, कचनार, मौली समेत कई पेड़ के पौधे भी लगाए गए.

देखें पूरी खबर.

रामजन्म भूमि का सपना पूरा
डॉ. राय ने कहा कि रामजन्म भूमि पर मंदिर बनाने के लिए जो बलिदान दिया गया था, वह व्यर्थ नहीं गया. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि दशकों से लोग राम मंदिर का सपना देखते रहे हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सपना पूरा हो रहा है.

इसे भी पढ़ें-भूमि पूजन को लेकर गढ़वा में जश्न का माहौल, श्रीराम लला मंदिर में किया गया विशेष हवन

हनुमान मंदिर का शिलान्यास
वहीं, गावां प्रखंड स्थित पंचमंदिर पिहरा परिसर में हनुमान मंदिर का भी शिलान्यास कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ. उक्त अवसर पर एक शोभा यात्रा भी निकाली गई. शोभा यात्रा गांव के सभी मंदिरों का भ्रमण कर पिहरा पंचमंदिर पहुंची, जहां विधि-विधान से वैदिक मंत्रोचार के बीच हनुमान मंदिर के जिर्णोधार का शिलान्यास किया गया. मौके पर गांव के श्रद्धालु उपस्थित थे. इधर शहर से सटे बनियाडीह में भी हवन और पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details