गिरिडीहः पंचायत चुनाव का पहला चरण का मतदान 14 मई को है. पहले दौर में जिन उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है उनमें कई उच्च शिक्षा प्राप्त भी हैं. कोई राजनीति शास्त्र में एमए के साथ-साथ बीएड व नृत्यांगना है तो कोई पोस्ट ग्रेजुएट. किसी ने स्नातक कर रखा है कोई एमए कर रखा है.
पंचायत चुनाव 2022: पढ़े-लिखे प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, अब 14 मई का इंतजार - प्रथम चरण का मतदान
गिरिडीह में पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में उत्साह नजर आ रहा है. 14 मई को पंचायत चुनाव का पहला चरण का मतदान होना है. पंचायत चुनाव में इस बार पढ़े लिखे प्रत्याशियों ने भी ताल ठोक रखी है. किताबी ज्ञान प्राप्त कर चुनाव लड़ रहे इन प्रत्याशियों पर वोटर भी नजर रखे हुए हैं. प्रथम चरण में भाग्य आजमाने उतरे ऐसे कुछेक प्रत्याशियों से ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की.
ये उच्च शिक्षाधारी उम्मीदवार अलग अलग पंचायत/जिला परिषद में अपनी दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे ही प्रत्याशियों में सदर प्रखंड के परसाटांड पंचायत से मुखिया की दावेदारी कर रही प्रीति भास्कर भी हैं. प्रीति भास्कर राजनीति शास्त्र में एमए, बीएड की पढ़ाई कर चुकी हैं, साथ ही भारत नाट्यम की भी जानकार हैं. समृद्ध व पढ़े लिखे परिवार से आने वाली ये महिला समाज को नई दिशा देना चाहती हैं. उनका कहना है कि मुखिया पति, मुखिया ससुर व मुखिया भाई-बंधू के सिस्टम को हटाने के लिए वह मैदान में उतरी हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं पंचायत चलाने में खुद सशक्त है.