झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के इंजीनियरिंग के छात्र की बिहार में हत्या, गांव में मातम - giridih crime news

गिरिडीह के तिसरी प्रखंड के एक छात्र की हत्या बिहार के जमुई में कर दी गयी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गिरिडीह के इंजीनियर छात्र की बिहार में हत्या
गिरिडीह के इंजीनियर छात्र की बिहार में हत्या

By

Published : Nov 3, 2020, 12:04 AM IST

गिरिडीह: जिला के तिसरी-प्रखंड के घुटिया गांव के निवासी अंकित कुमार (23 वर्ष) की हत्या बिहार के जमुई जिले के अनरवाबाग गांव में कर दी गयी है. घटना को अपराधियों ने रविवार की देर रात को अंजाम दिया. सोमवार की शाम मृतक की लाश उसके गांव पहुंची. शव पहुंचने के बाद से गांव में मातम है.

ये भी पढ़ें-दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मुकदमा हास्यास्पद, सत्ता में बैठे लोग कर रहे लोकतंत्र का दुरुपयोग: बाबूलाल मरांडी

क्या है पूरा मामला

मृतक अंकित कुमार दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, लॉकडाउन में वह घर आया था. इसके बाद से वह अनरवाबग गांव में ससुराल में रह रहा था. अनरवाबग गांव में रहने के दौरान ही उसकी हत्या कर दी गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details