गिरिडीह: जिले के निर्माणाधीन समाहरणालय के समीप सरकारी जमीन पर धड़ल्ले से कब्जा किया जा रहा है. अतिक्रमणकारियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि केंद्र से जुड़े विभाग के लिए आवंटित जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.
अतिक्रमण हटाने का निर्देश
गिरिडीह के पपरवाटांड़ में बन रहे समाहरणालय भवन के समीप हुए अतिक्रमण की शिकायत पर बुधवार को अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार सिन्हा, सीओ और थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर मौके पर पहुंचे और मकानों के मालिकों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. बता दें कि पपरवाटांड़ में निर्माणाधीन समाहरणालय के ठीक पीछे महेशलुंडी रोड किनारे की जमीन पर धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है. हाल के एक माह में कई निर्माण भी हुए हैं.