बगोदर, गिरिडीह: सड़क निर्माण कराए बगैर अवैध रूप राशि निकासी के मामले में रोजगार सेवक पर कार्रवाई की गई है. प्रशासन द्वारा रोजगार सेवक राजदेव कुमार को मामले में दोषी मानते हुए उसे बर्खास्त कर दिया गया है.
मामला बगोदर प्रखंड के तिरला पंचायत का है. बता दें कि पंचायत अंतर्गत मेक इंडिया स्कूल गेट से टीपागढ़ा तक मनरेगा एक्ट से मिट्टी- मोरम के तहत सड़क मरम्मत किए जाने की स्वीकृति मिली थी.
मगर सड़क मरम्मत किए बगैर 40 हजार रुपए की अवैध रूप से निकासी कर ली गई थी. मामले में प्रमुख मुश्ताक अंसारी और उप प्रमुख सरिता साव ने बीडीओ को आवेदन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की थी. मामले में मेठ, रोजगार सेवक, मुखिया, बीपीओ आदि को दोषी मानते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी.