झारखंड

jharkhand

गिरिडीहः हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, आधा दर्जन घरों को तोड़ा

By

Published : Mar 16, 2020, 5:07 PM IST

हाथियों के झुंड का कहर गिरिडीह में बरपा है. हाथियों ने आधा दर्जन घरों को तोड़ डाला है. वहीं ग्रामीण बाल-बाल बचे हैं.

गिरिडीहः हाथियों ने मचाया उत्पात, आधा दर्जन घरों को तोड़ा, बाल-बाल बचे ग्रामीण
टोड़ा हुआ घर

गिरिडीहःजिले के पालमो पंचायत के मंझलाडीह गांव में हाथियों के झुंड ने कहर बरपाया है. यहां पर 22 हाथियों के झुंड ने 6 घरों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की है. इस दौरान घर के अंदर रखे अनाज को भी हाथी चट कर गए, जबकि फसलों को भी नुकसान पहुंचाया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार रविवार की रात ग्रामीण अपने घरों में सोए हुए थे, तभी रात लगभग 1 बजे हाथियों का झुंड आ धमका और घरों को तोड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. काफी देर बाद वन विभाग की टीम पहुंची और किसी तरह हाथियों के झुंड को खदेड़ा गया.

हाथियों ने मचाया उत्पात.

इन लोगों को हुआ नुकसान

हाथियों ने जिन घरों को क्षतिग्रस्त किया है उनमें लालो बास्के, मनोज बास्के, छोटेलाल बास्के, बुधन बास्के, इंदर बास्के, सुरेश हेम्ब्रम, मंगल कुमार हेंब्रम का मकान शामिल हैं. मामले की सूचना पर पालमो के पूर्व मुखिया जितेंद्र पांडेय, पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद यादव, जेएमएम नेता बड़कू हेम्ब्रम, भुचो दास आदि पहुंचे और मुआवजा की मांग की.

और पढ़ें-शेयर बाजार पर कोरोना का कहर जारी, सेंसेक्स में 2,700 अंकों की गिरावट के साथ बंद

विधायक ने भी ली जानकारी

इधर जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने भी मामले की जानकारी ली है और वन विभाग को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details