झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुस्सैल गजराजः दो को कुचलकर मार डाला, हजारीबाग-गिरिडीह में उत्पात जारी - हजारीबाग में हाथियों ने एक को कुचला

प्रदेश के कई जिलों में हाथियों का उत्पात जारी है. हजारीबाग और गिरिडीह में शुक्रवार को हाथियों ने दो लोगों की जान ले ली. इस दोनों जिला में हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया.

elephants-crushed-and-killed-two-people-in-hazaribag-and-giridih
गुस्सैल गजराज

By

Published : Feb 27, 2021, 8:05 AM IST

बरकट्ठा,हजारीबागः जिला के बरकट्ठा प्रखंड के बरकनगंगो में हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. जबकि एक महिला गायब है. मृतक की पहचान बलराम पासवान के रूप में हुई है और गायब महिला फुलवा देवी है. बलराम की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि गायब महिला की खोजबीन जारी है.

ग्रामीणों की भीड़

इसे भी पढ़ें- हजारीबागः बकरियों का आशियाना बना शौचालय, देखरेख के आभाव में टूटा टॉयलेट

हजारीबाग के अरवाटांड जंगल में एक को कुचला

गिरिडीह में डुमरी थाना क्षेत्र के नागाबाद पंचायत स्थित अरवाटांड जंगल में शुक्रवार रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला. खबर मिलते ही ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिंधवरिया निवासी झरी मिंया 68 वर्ष के रुप में हुई है.

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि झारी गुरुवार 9 बजे सुबह अपने घर से जड़ी-बूटी लाने बराकर नदी गया था. देर रात तक उसके घर नहीं पहुंचने पर परेशान घरवालों ने उसकी काफी तलाश की. शुक्रवार सुबह जब दोबारा उसे ढूंढने के लिए निकले तो अरवाटांड के जंगल में उसका शव मिला. परिजनों ने बताया कि झारी जड़ी-बूटी लाने के दौरान वो जंगली हाथियों की झुंड का शिकार हो गया होगा.

इसे भी पढ़ें-ये महिला की मौत नहीं, दम तोड़ता सिस्टम है, खाट पर लादकर गर्भवती को अस्पताल लाया, गेट पर ही हो गई मौत

इस संबध में वन विभाग के सीएफ सह डुमरी रेंजर रंजीव रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया हाथी के कुचले जाने से मौत का मामला लग रहा है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है. मृतक झारी दैनिक मजदूरी करता था, साथ जड़ी-बूटी से दवा बनाकर बेच कर गुजारा करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details