बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के सरिया थाना क्षेत्र में रविवार की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. बताया जाता है कि झुंड में 15 की संख्या में हाथी शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात के वक्त सभी ग्रामीण अपने घरों में सोये हुए थे. इसी दौरान जंगली हाथी गांव में प्रवेश कर गए और जमकर तबाही मचायी. इस दौरान हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और घरों में रखे अनाज चट कर गए साथ ही हाथियों ने कई घरों की चाहरदीवारी को ध्वस्त कर दिया और खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला.
Elephant Terror In Giridih: गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, कई घरों को क्षतिग्रस्त किया और चट कर गए अनाज - हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया
गिरिडीह के ग्रामीण इलाकों में हाथियों ने तांडव मचाया है. इस दौरान हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और चहारदीवारी तोड़ दी. साथ ही घरों में रखा अनाज भी खा गए. काफी मशक्कत से हाथियों को गांव से खदेड़ा गया है. हाथियों के उत्पात से लाखों का नुकसान हुआ है.
ग्रामीणों ने पटाखा जलाकर हाथियों को गांव से निकालाःइस दौरान पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचा कर घरों से निकल कर भाग गए. इसके बाद ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने के लिए पटाखा जलाया. काफी मशक्कत से हाथियों को गांव से भगाया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और ग्रामीणों से हाथियों के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद वन विभाग ने गांव से थोड़ी दूर पर विचरण कर रहे हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया.
हाथियों ने अछुआटांड़ और सर्वोदय आश्रम में बरपाया कहरःजंगली हाथियों ने थाना क्षेत्र के अछुआटांड़ और सर्वोदय आश्रम में कहर बरपाया है. ग्रामीणों के अनुसार एक साथ 15 की संख्या में हाथी सबसे पहले अछुआटांड पहुंचे. ग्रामीणों की नजर जब हाथियों पर पड़ी तो ग्रामीण पटाखा जलाकर हाथियों को भगाने लगे. भागने के क्रम में हाथियों ने कुछ घरों की चहारदीवारी तोड़ते हुए फसलों को रौंद दिया. इसके बाद हाथियों का झुंड सर्वोदय आश्रम पहुंचा. यहां पहुंचने पर हाथियों ने बासो तुरी, शोभा देवी, सूरज तुरी के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और घरों में रखे अनाज चट कर गए. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के उत्पात की वजह से लाखों का नुकसान पहुंचा है. हाथी पीड़ितों ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है.