जितेंद्र वर्मा, मुखिया प्रतिनिधि, बजटो गिरिडीहः 22 हाथियों के झुंड ने गिरिडीह के सदर प्रखंड के तीन पंचायत में उत्पात मचाया है. हाथियों ने प्रखंड क्षेत्र के बजटो, सिंदवरिया एवं बदगुंदा पंचायत में फसलों को क्षति पहुंचाया है. सबसे पहले हाथियों का झुंड शनिवार की शाम लगभग 7 बजे बराकर नदी को पार कर सिंदवरिया पंचायत के जेनुगुरहा गांव पहुंचा. यहां पर कुछ किसानों के खेत मे लगे जेठूआ फसल को हाथी चट कर गए.
ये भी पढ़ेंःPalamu News: चोट लगने की वजह से पीटीआर में हाथी के बच्चे की हुई थी मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इसके बाद हाथी बजटो पंचायत के सिमरिया गांव मे आ धमके. यहां पर अनिल कुमाऱ कुशवाहा, जानकी प्रसाद वर्मा, सोमर महतो, बाबूलाल महतो, महेंद्र प्रसाद वर्मा, पार्वती देवी, रितलाल प्रसाद वर्मा, प्रमिला देवी, काजल देवी, सूर्यदेव प्रसाद वर्मा, शुकऱ राय, कजरी देवी, विकास प्रसाद वर्मा, रोहन महतो, अर्जुन प्रसाद वर्मा, सुरेश प्रसाद वर्मा, देवंती देवी समेत करीब 25 किसानों के तकरीबन आठ एकड़ में लगे तरबूज, कद्दू, मकई, करेला, बोड़ा समेत कई जेठूआ फसल को नष्ट कर दिया.
वही मनरेगा द्वारा 16 एकड़ में लगे आम बागवानी का घेराव किए गए चहारदीवारी और तार को पूरी तरह नष्ट कर दिया. वहीं बदगुंदा पंचायत के शादीगवारों, चौराही में सोखा मांझी, सिरी मांझी, मनोज मांझी का घर तोड़ कर पूरी तरह नष्ट कर दिया, साथ ही घर में रखे सभी अनाज को भी चट कर गये.
इधर बताया जाता है कि हाथियों का झुंड बदगुंदा के शादीगवारों के जंगल में जमा हुआ है. वहीं वन विभाग के सागर कुमार विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ हाथियों को भगाने मे लगे हुए हैं. विभागीय अधिकारी सागर विश्वकर्मा ने बताया कि झुंड को क्षेत्र से सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है.