गिरिडीह/बगोदर: सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकामो गांव के लोग उस वक्त दहशत में आ गए जब जंगली हाथियों का एक झुंड गांव में घुस आया. आधी रात को गांव में घुसे हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और स्वंय सहायता समूह राशन की दुकान को तोड़कर वहां रखे अनाज को चट कर गए.
नहीं थम रहा 'गजराज' का आतंक, गांव में घुस कर जमकर मचाया उत्पात - राशन दुकान ध्वस्थ
सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकामो में मंगलवार को आधी रात में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. गजराज ने गांव के पंचमुखी स्वंय सहायता समूह राशन दुकान को तोड़कर वहां रखे सभी अनाज को नष्ट कर दिया
हाथियों ने दुकान में रखे दस्तावेजों को भी नष्ट कर दिया. इसके अलावा हाथियों ने गांव में जमकर उत्पात मचाया. हालाकि ग्रामीणों के जगने के बाद उन्होंने शोर मचाया और हाथियों के झुंड को गांव से बाहर खदेड़ा.
ग्रामीणों के अनुसार, झुंड में चार हाथी थे, पंचमुखी स्वयं सहायता समूह पीडीएस दुकान के अध्यक्ष मंदोदरी देवी ने मामले की लिखित सूचना बुधवार को सुबह सरिया थाना पुलिस एवं एमओ को दी. उन्होंने बताया कि दुकान में रखें चार क्विंटल चावल एवं साढ़े तीन क्विंटल गेहूं को हाथियों ने नष्ट कर दिया.