झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: गांव में घुसकर हाथी ने मचाया उत्पात, घर और अनाज को पहुंचाया नुकसान - हाथी ने अनाज को किया चट

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. बुधवार रात को हाथियों ने चिचाकी पंचायत के होकपोक गांव में दस्तक देते हुए एक व्यक्ति के खपरैल मकान को तोड़ दिया. साथ ही घर में घुसकर अनाजों को चट कर गया.

giridih
हाथी ने मचाया उत्पात

By

Published : May 13, 2021, 5:18 PM IST

Updated : May 13, 2021, 5:25 PM IST

गिरिडीह: जिले में अक्सर जगलों से हाथी शहर या गांव की ओर आ जाते हैं. इस दौरान हाथी कई बार गांव में घुसकर उत्पात मचाते हैं, कभी घरों को तोड़ते हैं, तो कभी फसलों को बर्बाद कर देते हैं. सरिया थाना क्षेत्र में भी जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. बुधवार रात में हाथियों ने थाना क्षेत्र के चिचाकी पंचायत के होकपोक गांव में दस्तक देते हुए एक व्यक्ति के खपरैल मकान को तोड़ दिया. इसके साथ ही घर में घुसकर अनाजों को चट कर गया.

ये भी पढ़े-गोड्डाः ग्रामीण इलाके में घुसा झुंड से बिछड़ा हाथी, लोगों मे दहशत

विधायक ने वन विभाग को दी घटना की जानकारी

हाथियों के गांव निवासी सुमित्रा मोसोमात का घर तोड़ने और अनाजों को चट करने की सूचना मिलने पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह गुरूवार को गांव पहुंचे और हाथियों के उत्पात का जायजा लिया. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए भुक्तभोगी परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

बता दें कि सरिया थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का झूंड कई दिनों से गांव की तरफ घूम रहा है. इस दौरान हाथियों ने एक युवक की जान लेने के साथ मकानों और फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.

Last Updated : May 13, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details