सरायकेला: जिला में बिजली विभाग अब बिजली चोरी को लेकर सख्त रुख अपना रही है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड राजस्व और बिजली चोरी रोकने के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चला रही है. 25 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्र के अलावा रिहायशी कॉलोनियों में छापेमारी कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है.
सरायकेला: बिजली चोरी को लेकर विभाग हुआ सख्त, चलाया जा रहा छापामारी अभियान - सरायकेला में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी
सरायकेला जिला में बिजली चोरी को लेकर विभाग सख्त हो गया है. इसके तहत विभाग छापामारी अभियान चला रहा है. इसके साथ ही बकाएदारों के कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं.
![सरायकेला: बिजली चोरी को लेकर विभाग हुआ सख्त, चलाया जा रहा छापामारी अभियान electricity-department-action-on-illegal-electricity-connection-in-seraikela](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9734500-416-9734500-1606888289816.jpg)
इसे भी पढ़ें-धनबाद: विभिन्न मांगों को लेकर मैथन बीएसके कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया हड़ताल
शहरी क्षेत्र में गली मोहल्लों में लाउडस्पीकर से चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियान
बिजली विभाग की तरफ से शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने और बिजली चोरी रोकने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार गली मोहल्लों में लाउडस्पीकर से घोषणा की जा रही है. इस अभियान के तहत बिजली विभाग की तरफ से पांच अलग-अलग टीम तैयार किए गए हैं, जो शहरी क्षेत्र में घूम-घूमकर प्रचार-प्रसार अभियान चला रहे हैं.