जमुआ, गिरिडीह: पावर सब स्टेशन में मरम्मत कार्य कर रहे विद्युत कर्मी की शुक्रवार को करंट से मौत हो गई. दुर्घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया.
काम के दौरान करंट से इलेक्ट्रिशियन की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन - ग्रामीणों का प्रदर्शन
पावर सब स्टेशन में मरम्मत कार्य कर रहे विद्युतकर्मी की शुक्रवार को करंट से मौत हो गई. दुर्घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-असली नोट के बदले दोगुना नकली नोट का खेल! जानिए कैसे लुट गया गढ़वा का व्यापारी
ऊर्जा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देवरी थाना क्षेत्र के बंगारो गांव निवासी विद्युतकर्मी भुवनेश्वर रविदास शुक्रवार को रानीडीह पावर सब स्टेशन में मरम्मत का कार्य कर रहा था. काम के दौरान उसे करंट लग गया, जिसके बाद वह नीचे गिर गया. घायलावस्था में उसे उपचार के लिए बेलाटांड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने विद्युतकर्मी को मृत घोषित कर दिया. इधर विद्युतकर्मी की मौत से आक्रोशित ग्रामीण शव को लेकर रानीडीह पहुंच गए. लोगों ने विद्युतकर्मी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर शव को पावर स्टेशन में रख दिया और काफी देर तक प्रदर्शन किया.
परिजनों का कहना है की साजिश के तहत करंट दौड़ाकर विद्युतकर्मी भुवनेश्वर दास की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पूर्व कुछ व्यक्तियों से कहासुनी हुई थी. इसके बाद इस तरह की घटना घटी है. लोगों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने, मुआवजे के रूप में बीस लाख रुपये व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इधर घटना की सूचना पर रानीडीह पावर स्टेशन पहुंची देवरी पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.